राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में स्टार्टअप कार्यशाला का हुआ आयोजन

राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय के इन्क्यूबेशन सेल द्वारा एक दिवसीय स्टार्टअप प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन आई स्टार्ट नेस्ट इन्क्यूबेशन सेंटर में किया गया । कार्यक्रम की प्रथम सत्र की अध्यक्षता करते हुए प्रो. दीपक माहेश्वरी, प्राचार्य ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए बताया स्टार्टअप की शुरुआत आमतौर पर नए विचार, सोच, और प्रेरणा के साथ होती है। ये व्यक्ति या व्यक्तियों के मन में उत्कृष्ट विचार उत्पन्न करता है  जिसे वास्तविकता में बदलकर सफलता को प्राप्त किया जा सकता है। इसके लिए अपने विचारों को बिजनेस मॉडल में परिवर्तित करने की क्षमता और निष्ठा भी होनी चाहिए।

आई स्टार्ट समन्वयक प्रोफेसर मेंटर अजय कुमार चौधरी ने स्टार्टअप की महत्वता को बताते हुए कहा की स्टार्टअप एक नया और रोमांचक उद्यम होता है, जो न केवल नवाचारिता की सफलता का मार्ग प्रदर्शित करता है, बल्कि साथ ही बदलाव की ओर एक नई दिशा दिखाता है। प्रोफेसर स्नेहा बाबेल तथा पायल बडाला ने छात्राओ को प्रोत्साहित करते हुए बताया की स्टार्टअप के माध्यम से नए उद्यमों को समर्थन और प्रोत्साहन मिलता है, जिससे अर्थव्यवस्था में नया उतार-चढ़ाव आता है और समृद्धि की ऊर्जा बढ़ती है।

 कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में छात्राओ को कलक्ट्रेट में संचालित आईस्टार्ट नेस्ट इन्क्यूबेशन सेंटर में संचालित टिंकरी लैब में  भ्रमण करवाया गया। द्वितीय सत्र की मुख्य वक्ता मेघना राठौर (फाउंडर) नारीक्षा पैड्स प्रा. ली.  ने कार्यक्रम में सम्मिलित सभी छात्राओं को स्वयं का उदाहरण देकर इस क्षेत्र में जुड़ने का प्रोत्साहित किया।

मनोज बिश्नोई (डिप्टी डायरेक्टर) ने विधार्थियो को बताया की कैसे रोजमर्रा की समस्याओ का निराकरण ढूंढ़ते हुए एक विकसित भारत का निर्माण किया जा सकता हैं । कार्यक्रम के दौरान स्टार्टअप मेंटर सलाहकार सौरभ वैष्णव, संदीप शर्मा द्वारा कलेक्ट्रेट में संचालित आई स्टार्ट इन्क्यूबेशन सेंटर एवं आई स्टार्ट प्रोग्राम के बारे में जानकारी साझा की। विधार्थियो ने स्टार्टअप के अलावा टींकरली (रोबोटिक्स) लैब में अरुण जीनगर द्वारा 3-डी प्रिंटर, रोबोटिक्स में इस्तेमाल होने वाले विभिन्न सेंसर के बारे में भी ज्ञान प्राप्त किया एवं डिस्ट्रिक्ट लॉन्चपैड कोऑर्डिनेटर गौरव त्रिवेदी और समीर खान ने आई स्टार्ट स्कूल एवं आई स्टार्ट डिस्ट्रिक्ट इन्क्यूबेशन प्रोग्राम की जानकारी प्रदान की| आर-कैट मेंटर योगेश शर्मा ने आर-कैट द्वारा संचालित quiz-a-thon की जानकारी छात्राओ को प्रदान की।

error: Content is protected !!