राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में स्थापित सामुदायिक पुस्तकशाला के अन्तर्गत एक कार्यशाला का आयोजन करवाया गया। इस कार्यशाला में प्राचार्य डॉ. शशी सांचिहर द्वारा छात्राओं को पुस्तकों की महत्ता बतायी गयी। पुस्तकें विद्यार्थियों की सबसे अच्छी दोस्त होती है एवं पुस्तकालय वह स्थान होता है जहां समय व्यतीत करके विद्यार्थी अपने व्यक्तित्व का विकास कर सकता है। पुस्तकालय के कम्यूनिटी बुक बैंक समिति प्रभारी डॉ. सरोज गुप्ता द्वारा कम्यूनिटी बुक बैंक से लाभान्वित छात्राओं को नियमों की जानकारी दी गई। इस कार्यशाला में डॉ. मोनिका डूंगरवाल, डॉ. बिन्दू कटाारिया, डॉ. ज्योति गौतम,ं डॉ. इन्दु अरोड़ा एवं छात्रायें उपस्थित रही।
February 3, 2022February 3, 2022Government Meera Girls College, Udaipur