राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में सत्र 2024-25 हेतु प्रथम वर्ष (सेमेस्टर-1) में प्रवेश की तिथि 26-06-2024 तक बढाई गई

राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय] उदयपुर में सत्र 2024 -25 हेतु स्नातक पार्ट प्रथम (सेमेस्टर -1) के लिए ऑनलाइन प्रवेश की प्रक्रिया 10-06-2024 से प्रारम्भ हो चुकी है। प्राचार्य डॉ. दीपक माहेश्वरी ने बताया कि  प्रथम वर्ष (सेमेस्टर-1) में आवेदन की अंतिम तिथि 26-06-2024 तक बढा दी गई   महाविद्यालय में कला, वाणिज्य, विज्ञान संकाय में जीव विज्ञान एवं गणित विषय में प्रवेश लिया जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन कॉलेज शिक्षा विभाग] राजस्थान की वेबसाईट hte.rajasthan.gov.in  या फिर स्वयं की  SSO ID से Login कर भरा जा सकता है ।

प्रवेश सम्बन्धी किसी भी प्रकार की जानकारी हेतु दूरभाष नंबर 9358891956 पर कार्यालय समय में संपर्क किया जा सकता है

प्रवेश कार्यक्रम (सत्र 2024-25) स्नातक पार्ट प्रथम (सेमेस्टर-1)

क्र सविवरणतिथि
1आवेदन पत्र भरने की अन्तिम तिथिबुधवार,
26-06-2024
2महाविद्यालयों द्वारा आवेदन पत्रों के ऑनलाईन सत्यापन की अन्तिम तिथिशनिवार, 29.06.2024 
3अ. अन्तिम वरीयता सूची व प्रतीक्षा सूची का प्रकाशनसोमवार,
01-07-2024
ब. अभ्यार्थियों द्वारा महाविद्यालय में दस्तावेज सत्यापन   एवं ई-मित्र पर शुल्क जमा कराने की अन्तिम तिथिगुरुवार,
04-07-2024
4प्रवेशित विद्यार्थियों की प्रथम सूची का प्रकाशनशुक्रवार,
05-07-2024
5प्रवेशित विद्यार्थियों का वर्ग निर्धारण एवं विषय आवंटनशनिवार,
06-07-2024
6महाविद्यालय में स्नातक पार्ट प्रथम (सेमेस्टर-1) शिक्षण कार्य प्रारम्भसोमवार,
08-07-2024
error: Content is protected !!