राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह आयोजित

राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में प्राचार्य प्रोफेसर दीपक माहेश्वरी के निर्देशन में दसवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया |महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा “स्वयं एवं समाज के लिए योग ” थीम पर आधारित योग उत्सवको स्वयं सेविकाओं के साथ मनाते हुए  महाविद्यालय प्रांगण में राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ सुनीता आर्य के नेतृत्व में स्वयं सेविकाओं ने विविध प्रकार के आसनों का अभ्यास किया तथा प्राणायाम सत्र भी आयोजित कियागया |

राष्ट्रीय सेवा योजना की जिला समन्वयक डॉ श्वेता व्यास ने योग को जीवन में अपनाने के लिए अपने आस-पास के लोगों को प्रेरित करने हेतु स्वयंसेविकाओं को जागरूक किया| कार्यक्रम में कार्यक्रम अधिकारी डॉ.किरण मीणा एवं अन्य संकाय सदस्यों ने सहयोग किया|

error: Content is protected !!