राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय, उदयपुर में शनिवार दिनांक 19 अप्रैल 2025 को उद्यान विकास-हरित परिसर सौंदर्यकरण समिति तथा इनोसेंट स्ट्रीट फ्रेंड्स सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में इको फ्रेंडली मिट्टी के परिंडो के वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में इनोसेंट स्ट्रीट फ्रेंड्स सोसायटी की फाउंडर मेंबर डॉ दीपा पंत ने अपने उद्बोधन में अपनी सोसायटी के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह सोसाइटी पशु-पक्षियों की सुरक्षा और संरक्षण हेतु कार्यरत है। उन्होंने जीव जंतुओं के प्रति दया एवं प्रेम भाव रखने पर जोर देते हुए कहा कि यह हमारा दायित्व है कि हम उनके लिये दाना पानी की व्यवस्था करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. दीपक माहेश्वरी ने बताया कि मानव शरीर पंचतत्वों से बना है उसी प्रकार पशु-पक्षियों के शरीर भी पंचतत्वों से बने हैं और उनकी देखभाल करना हमारा कर्तव्य बनता है। इस कार्यक्रम में इनोसेंट स्ट्रीट फ्रेंड्स सोसायटी के सदस्यों में वर्ल्ड वाइड फंड फॉर नेचर के डिवीजनल हेड अरुण सोनी, मोहित जोशी, मुकेश शर्मा, डिम्पल आसवानी, देवयानी जोशी, निधि उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन डॉ अंजू बेनीवाल द्वारा किया गया। धन्यवाद उद्यान समिति प्रभारी प्रो. सविता चाहर द्वारा दिया गया। इस सेवाभावी अभियान में महाविद्यालय के संकाय सदस्यों एवं छात्राओं को भी परिंडे वितरित किए गए तथा महाविद्यालय के परिसर में लगे हुए पेड़ों पर पक्षियों के पानी हेतु इको फ्रेंडली मिट्टी के परिंडे लगाए गए। इस अवसर पर महाविद्यालय की उद्यान समिति के सदस्य डॉ. सोफिया हुसैन, डॉ. मनीषा चौबीसा, डॉ. किरन टांक, व डॉ. वर्तिका जैन व अनेक वरिष्ठ संकाय सदस्य प्रो. श्याम कुमावत, लाजवंती बनावत, प्रो. अशोक सोनी, प्रो. मोनिका दवे, प्रो. मनोज, प्रो. दिव्या हिरन, डॉ. जितेन्द्रसिंह, प्रो. कुलदीप गौड़, प्रो. गीता स्वामी, डॉ. रामसिंह भाटी, डॉ.भव शेखर, डॉ. शुभ्रा तिवारी व छात्राएं उपस्थित रही।
