दिनांक 17 जनवरी 2023 को राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में चित्रकला विभाग के चित्रकला परिषद द्वारा दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के प्रथम दिवस वरिष्ठ चित्रकार आर.के. शर्मा द्वारा पोट्रेट का डेमोस्ट्रेशन जल रंगो के माध्यम से दिया गया। इसमें विभाग की छात्राओं ने भाग लिया तथा उन्हें पोट्रेट की तकनीकी एवं विभिन्न रंग संबंधी बारीकियों को जानने का अवसर मिला। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. मीना बया ने छात्राओं को रचनात्मक कार्य के प्रति रुचि, चित्रण के विभिन्न प्रकार एवं कला का जीवन में महत्व पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कला के क्षेत्र में बढ़ने की नई दिशा प्रदान की साथ ही छात्राओं द्वारा पूछे गए कला संबंधी जिज्ञासाओं को शांत किया।

कार्यशाला के दूसरे दिन विषय विशेषज्ञ डॉ. पूर्णाशंकर मीणा द्वारा लाईफ स्टडी का डेमोंस्ट्रेशन दिया गया।कार्यशाला के समापन पर विभागाध्यक्ष डॉ. दीपक भारद्वाज ने सभी का स्वागत करते हुए कार्यशाला का महत्व बताया एवं प्राचार्य डॉ.मीना बया ने छात्राओं को इस कार्यशाला में कला पर निरंतर अभ्यास करने से संबंधित कुछ बातें बताई जिसके माध्यम से छात्राएं कला के विभिन्न स्वरूपों को समझ सकें। कला के विभागाध्यक्ष डॉ दीपक भारद्वाज ने कार्यशाला की रूपरेखा रेखा को प्रस्तुत करते हुए भविष्य में भी ऐसी कार्यशाला में छात्राओं को भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर चित्रकला विभाग के संकाय सदस्य डॉ. कहानी भाणावत] डॉ. मनीषा चौबीसा] डॉ राम सिंह भाटी एवं श्रीमती पुष्पा मीणा ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यशाला के कार्यक्रम का संचालन विभाग के सहायक आचार्य डॉ.दीपक सालवी ने किया। 

error: Content is protected !!