राजनीतिक विज्ञान परिषद के परिषद के तत्वावधान में भारतीय राजनीति के  समसामयिक मुद्दो पर एक परिचर्चा आयोजित

राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय राजनीतिक विज्ञान परिषद के परिषद के तत्वावधान में भारतीय राजनीति के  समसामयिक मुद्दो पर एक परिचर्चा आयोजित  की गई । इसमें मुख्य वक्ता जोधपुर विश्वविद्यालय से  डॉ दिनेश  गहलोत ने भारतीय राजनीति में आ रहे  विभिन्न बदलावों का विश्लेषण किया। उन्होंने तमिलनाडु में गवर्नर द्वारा विधानसभा के द्वारा पारित विधेयकों को लंबित रखने के संदर्भ में अनुच्छेद 200, 201,143 का विश्लेषण किया।  मुख्य अतिथि डॉ बालूदान बारहठ ने छात्राओ को भारतीय लोकतंत्र  की विशिष्ट घटनाओं का अध्ययन करने का आह्वान  किया । कार्यक्रम के प्रारंभ में विभाग अध्यक्ष डॉ मंजु फडिया ने अतिथियों का स्वागत करते हुए परिचर्चा का परिचय प्रस्तुत किया । इस अवसर पर विभाग के सदस्यों द्वारा डॉ भावना पोखरना का दक्षिण कोरिया में आयोजित अंतरराष्ट्रीय राजनीति विज्ञान सम्मेलन में भाग लेने पर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ सरोज कुमार और धन्यवाद ज्ञापन परिषद प्रभारी डॉ भावना पोखरना ने  किया।

Principal,
Government Meera Girls College,
Udaipur 313001
India

error: Content is protected !!