उदयपुर, 26 अक्टूबर 2024 – राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय, उदयपुर के समाजशास्त्र विभाग द्वारा राजस्थान समाजशास्त्र परिषद की 30वीं अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन 10-11 जनवरी 2025 को किया जाएगा। इस सेमिनार की आयोजन सचिव डॉ अंजू बेनीवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस सेमिनार का विषय “टेक्नोलॉजी, एथिक्स एंड दी एनवायरनमेंट: नेविगेटिंग दि स्टेनेबल सोसायटी ” रहेगा।
आज इस सेमिनार के ब्रोशर का विमोचन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. दीपक माहेश्वरी द्वारा किया गया। इस अवसर पर सेमिनार के को-पैट्रन और विभागाध्यक्ष प्रो. श्याम एस. कुमावत, आयोजन सह-सचिव डॉ. ज्योति गौतम और डॉ. श्रुति टंडन, प्रबंध समिति के सदस्य प्रो. अशोक सोनी और प्रो. सुदेशना परिजा भी उपस्थित रहे।
यह अंतरराष्ट्रीय सेमिनार देश-विदेश से शोधार्थियों, विद्वानों और अकादमिक जगत के विशेषज्ञों को एक मंच प्रदान करेगा, जहां वे अपने विचारों और शोध को साझा करेंगे और समाज, तकनीक, नैतिकता और पर्यावरण से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करेंगे।