राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय मे रानी लक्ष्मीबाई जयंती के अवसर पर छात्रासंघ के तत्वावधान में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें कविता प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता तथा निबंध प्रतियोगिता शामिल थी। छात्रासंघ परामर्शदाता डॉ मंजू बारुपाल ने बताया कि इसमें मुख्य अतिथि डॉ नीलम सिंघल रही। निर्णायक की भूमिका डॉ मनीषा चौबीसा, डॉ इन्दु अरोड़ा तथा डॉ अनुपम जी ने निभाई। कविता प्रतियोगिता में प्रथम प्रिया पुरोहित, द्वितीय नेहा पटेल तथा तृतीय कोमल पालीवाल रही।
भाषण प्रतियोगिता में प्रथम जेनिफर पारगी ,द्वितीय वनीता शर्मा तथा तृतीय कंचन कुंवर रही। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम मोना बावरी , द्वितीय अनुराधा बावरी तथा तृतीय विशाखा रेंगर रही।
छात्रासंघ अध्यक्षा सुश्री किरण वैष्णव ने सभी का आभार व्यक्त किया तथा कार्यक्रम का संचालन डॉ स्नेहा बाबेल एवं संयुक्त सचिव सोनु चारण ने किया।