राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में प्राचार्य प्रो दीपक माहेश्वरी के निर्देशन में राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद के तत्वावधान में जनजाति गौरव रानीमाता दुर्गावती के 500 वीं जन्म जयंती कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ सुनीता आर्य, डॉ किरण मीणा, डॉ रीतू परमार के संयोजन से किया गया।प्राचार्य प्रो दीपक माहेश्वरी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए रानीमाता दुर्गावती से प्रेरणा लेकर छात्राओं से संस्कारवान बनने,देश निर्माण में समर्पण भाव से कार्य करने के लिए प्रेरित किया।महानगर समिति अध्यक्ष श्री चंद्रेश जी बापना ने विषय प्रवर्तन करते हुए बताया कि वनवासी कल्याण परिषद अखिल भारतवर्ष में पिछले 72 वर्षों से कार्यरत है तथा 12 करोड़ जनजाति बंधुओं के जीवन को शिक्षा ,चिकित्सा, संस्कार एवं आर्थिक उन्नयन के माध्यम से सशक्त बनाने का काम कर रही है । कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डॉ राधिका लड्ढा ने रानी माता के संपूर्ण जीवन दर्शन की व्यापक प्रस्तुति दी तथा छात्राओं से अनुरोध किया की रानी मां दुर्गावती के गुणों से प्रेरणा ले। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त पुलिस महानिरीक्षक ,पूर्व कुलपति गोविंद गुरु जनजाति विश्वविद्यालय बांसवाड़ा श्री टी सी डामोर ने कठोर परिश्रम,सरलता , सहजता को अपनाकर अपने लक्ष्य को प्राप्त करने का निरंतर प्रयास करने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में पूर्व मुख्य नगर नियोजक राजस्थान श्री सतीश श्रीमाली, प्रो अशोक सोनी, प्रो कुलदीप फडिया , प्रो मंजू फडिया, डॉ लाजवंती बनावत डॉ श्वेता व्यास की सहभागिता रही । महाविद्यालय की वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ विनीता कोठारी का अपने कार्यकाल में 17 वर्षों तक राष्ट्रीय सेवा योजना में पूर्ण समर्पण से निरंतर सकारात्मक ऊर्जा के साथ कार्य करने हेतु अभिनंदन किया गया। महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना,NCC तथा संगीत विभाग की कर्मठ छात्राओं को सराहनीय कार्यों के लिए उत्साह वर्धन करते हुए डॉ अंजू बेनीवाल द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए । कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन प्रो कुलदीप फड़िया ने किया। संचालन डॉ स्नेहा बाबेल तथा वनिता शर्मा द्वारा किया गया।