उदयपुर, 19 दिसम्बर 2024: राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में उपभोक्ता क्लब के तत्वावधान में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के संदर्भ में‘उपभोक्ता जागरूकता’ विषय पर विस्तृत व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में प्राचार्य प्रो. दीपक माहेश्वरी ने विषय की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला व उपभोक्ता जागरूकता को वर्तमान समय में समाज के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। कार्यक्रम में उपभोक्ता क्लब प्रभारी डॉ. अंजु बेनीवाल ने उपभोक्ता जागरूकता को एक सशक्त माध्यम बताते हुए सभी को जागरूक उपभोक्ता बनने का आह्वान किया। मारुति सेवा समिति के श्री हीरालाल चौधरी ने साइबर क्राइम और डिजिटल धोखाधड़ी जैसे मुद्दों को उदाहरण सहित समझाते हुए इन समस्याओं से बचने के उपाय बताए। इसी क्रम में दूसरे वक्ता, जिला आपूर्ति अधिकारी (DSO) उदयपुर श्री मनीष भटनागर ने अपने व्याख्यान में उपभोक्ता की भूमिका और उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने उपभोक्ताओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया। कार्यक्रम में मारुति सेवा समिति के अध्यक्ष श्री प्रमोद झंवर ने अपने उद्बोधन में विभिन्न स्तरों पर उपभोक्ताओं द्वारा समस्या समाधान हेतु शिकायत प्रक्रिया, भारतीय मानक ब्यूरो, हालमार्क आदि विषयों पर चर्चा की तथा प्राइस कंट्रोल एक्ट बनाने की आवश्यकता बताई। कार्यक्रम में मारुति सेवा समिति से महेश चंद्र पोरवाल और दिलीप चौरडिया उपस्थित रहे। कार्यक्र्म के अंत में विद्यार्थियों से व्याख्यान से संबन्धित प्रश्न पूछे गए व सही उत्तर देने पर हेमलता डांगी, वनिता शर्मा, कमला चौहान को पुरस्कृत किया गयाI धन्यवाद ज्ञापन समिति सदस्य डॉ. प्रहलाद धाकड़ ने कियाI कार्यक्रम का संचालन डॉ. नागेंद्र श्रीमाली द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रो. अशोक सोनी, प्रो. मोनिका दवे, डॉ. श्रुति टण्डन, डॉ. सरोज कुमार सहित महाविद्यालय के संकाय सदस्य एवं 70 छात्राओं की उपस्थिति रही। कार्यक्रम ने उपभोक्ता जागरूकता के प्रति समाज में जागरूकता बढ़ाने और उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति शिक्षित करने में अहम भूमिका निभाई।
December 22, 2024January 2, 2025Mehul Luhar