राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ दीपक माहेश्वरी की अध्यक्षता में आयोजित हो रहे 7 दिवसीय विशेष शिविर के पांचवें दिन रविवार को राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविकाओं की प्रतिभा को मंच प्रदान करने के लिए विविध सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया गया । एकल नृत्य, समूह नृत्य , देश भक्ति गीत ,कविता आदि प्रतियोगिताओं में स्वयं सेविकाओं ने अलग-अलग विधाओं में अपनी सुंदर प्रस्तुतियां देकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर अंजली बापना ने सुन्दर कविता की प्रस्तुत की। शिविर में विविध प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय ,तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली स्वयं सेविकाओं को समापन समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा। कार्यक्रम में संचालन डॉ किरन मीना एवं रीतू परमार ने किया।
February 23, 2025February 24, 2025Mehul Luhar
