राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में प्राचार्य प्रो दीपक माहेश्वरी के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस मनाया गया। प्राचार्य महोदय ने स्वयं सेविकाओं को राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य एवं लक्ष्यों को बताते हुए चारित्रिक उन्नयन में राष्ट्रीय सेवा योजना की भूमिका को समझाया, साथ ही स्वयं सेविकाओं को स्वच्छता की शपथ दिलवाई।
स्वभाव स्वच्छता ,संस्कार स्वच्छता की थीम पर आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों मे NSS प्रभारी डॉ सुनीता आर्य ने स्वयं सेविकाओं को स्वच्छता को जीवन में संस्कार के रूप में आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया ।स्वच्छता के प्रति सभी को जागरूक करने तथा स्वच्छता का संदेश देने के उद्देश्य से पोस्टर प्रतियोगिता, रचनात्मक बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट प्रतियोगिता , नुक्कड़ नाटक का मंचन इत्यादि कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आयोजित किए जा रहे है ।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ किरण मीणा एवं रितु परमार के निर्देशन में स्वयं सेविकाओं ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता के नारों के साथ रैली निकाल कर सभी को जागरूक किया।एन एस एस जिला समन्वयक डॉ श्वेता व्यास ने 17 सितंबर से आरंभ किए गए स्वच्छता कार्यक्रमों की जानकारी स्वयंसेविकाओं को प्रदान की । महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चला कर प्लास्टिक संग्रहण का कार्य भी किया गया।