राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा नेशनल वालंटियर ब्लड डोनेशन डे आयोजित

राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में प्राचार्य प्रो. दीपक माहेश्वरी के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाइयों द्वारा नेशनल वालंटियर ब्लड डोनेशन डे पर निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर आयोजित किया गया। कार्यवाहक प्राचार्य प्रो श्याम कुमावत ने महाविद्यालय की छात्राओं के स्वास्थ्य की दृष्टि से शिविर की उपयोगिता को बतलाया तथा प्रत्येक छात्रा को चेकअप कराने के लिए प्रोत्साहित किया।

राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ. सुनीता आर्य द्वारा शिविर का आयोजन करवाया गया जिसमें गीतांजलि मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल से श्री आलोक शर्मा के निर्देशन में चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ.रागिमा बंसल ,डॉ मयूरी यादव, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ प्रांजल अग्रवाल ने निःशुल्क चिकित्सकीय परामर्श प्रदान किया । 300 से अधिक छात्राओं ने नेत्र तथा चर्म रोगों की परामर्श ली तथा हीमोग्लोबिन ,ब्लड प्रेशर, शुगर , वजन इत्यादि जांचे करवाई।रक्तदान की पात्र छात्राओं को रक्तदान के लिए प्रेरित किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना की जिला समन्वयक डॉ श्वेता व्यास ने शिविर में स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता कार्यक्रम के लिए सभी को जागरूक किया। शिविर में गीतांजली हॉस्पिटल से प्रिया मेहता, पुष्पा ,राकेश एवं दिनेश जी ने अपनी सेवाएं प्रदान की। शिविर में वरिष्ठ संकाय सदस्य प्रो लाजवंती बनावत ,प्रो भावना आचार्य, प्रो अशोक सोनी, प्रो कुलदीप गौड़ ,प्रो डी के मीणा ,प्रो संध्या पठानिया , प्रो अंजना, प्रो अंजना इंटोदिया, प्रो अपर्णा कुमावत, प्रो मुकेश व्यास डॉ भव शेखर, डॉ शुभ्रा तिवारी , डॉ सावित्री पाटीदार , डॉ किरण मीणा एवं रितु परमार उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन स्वयं सेविका अंजलि गाछा ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम अधिकारी रितु परमार ने किया

error: Content is protected !!