राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में जीवन रक्षक CPR ,सर्पदंश विषयधारित चिकित्सकीय कार्यशाला आयोजित

राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में प्राचार्य प्रो दीपक माहेश्वरी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर के चौथे दिन प्रभारी डॉ सुनीता के संयोजन में आयोजित चिकित्सा कार्यशाला में पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल ,भीलों का बेदला के डॉ दीपक जोशी ने स्वयं सेविकाओं को रोगों की प्राथमिक चिकित्सा की विधियों से अवगत करवाया ।जीवन रक्षक CPR से संबंधित समस्त जानकारी डेमो के माध्यम से प्रदान की । सी.पी.आर को याद रखने के लिए छोटे-छोटे तरीकों को सिखा कर सदैव कठिन परिस्थितियों के समय इनका प्रयोग कर जीवन रक्षा करने के लिए सभी स्वयं सेविकाओं को जागरूक किया ।कार्यशाला में सर्पदंश के प्रकार तथा सांप के काटने की स्थिति में किए जाने वाली त्वरित चिकित्सा, श्वान के काटने पर लक्षणों को पहचान कर चिकित्सा किस प्रकार करनी चाहिए, चिकित्सालय जाने से पूर्व विशेष बातों का ध्यान रखना चाहिए यह भी डॉ दीपक जोशी ने सभी स्वयंसेविकाओं को बतलाया ।

डॉ किरण मीणा के निर्देशन में स्वयं सेविकाओं द्वारा शिविर में महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चला कर महाविद्यालय के विविध भागों को स्वच्छ बनाया गया । स्वयं सेविकाओं के लिए कार्यक्रम अधिकारी रितु परमार ने मेहंदी प्रतियोगिता एवं बेस्ट आउट ऑफ बेस्ट प्रतियोगिता का आयोजन स्वयंसेवकों की प्रतिभा को निखारने के लिए करवाया ।

error: Content is protected !!