राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में स्वयं सेविकाओं को हल्दीघाटी एवं मोलेला गांव में शैक्षणिक भ्रमण करवाया गया

राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में प्राचार्य प्रो दीपक माहेश्वरी के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना के तीनों इकाइयों के सात दिवसीय विशेष शिविर में राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ सुनीता आर्य, डॉ किरण मीणा एवं श्रीमती रीतू परमार के द्वारा स्वयं सेविकाओं को महाराणा प्रताप के जीवन चरित्र एवं यशोगाथा से परिचय करवाने के उद्देश्य से हल्दी घाटी की पुण्य भूमि पर भ्रमण के लिए ले जाया गया । स्वयं सेविकाओं को हल्दी घाटी के गौरवशाली इतिहास से अवगत करवाया गया। साथ ही हल्दीघाटी से आगे स्थित मोलेला ग्राम में जीव दया समिति के जुड़े ,पर्यावरण संरक्षण सम्बन्धी गतिविधियों के लिए सतत् परोपकार कर रहे श्री कृष्ण गोपाल जी गुर्जर के गौरैया एवं अन्य पक्षियों के संरक्षण के कार्यों से प्रेरणा प्रदान करवाने के लिए स्वयं सेविकाओं को सरकारी विद्यालय में ले जाया गया।  कृष्ण गोपाल जी द्वारा स्वयं सेविकाओं को गौरैया एवं अन्य पक्षियों के संरक्षण के लिए किए जा रहे विविध प्रयासों की जानकारी दी गई  उनको भी इस दिशा में प्रयास करने के लिए  निशुल्क पक्षियों के घोंसले,दाना पात्र,पानी के परिंडे एवं पवित्र तुलसी पादप भेंट किए ।

error: Content is protected !!