राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय, उदयपुर में रिसर्च एवं डेवलपमेंट सेल के तत्वावधान पांच दिवसीय रेफरेंस मैनेजमेंट सोफ्टवेयर विषयक कार्यशाला के दूसरे दिन मुख्य वक्ता डाॅ. सुनील दत्त शुक्ला ने ”प्लेजियारिज़म” पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शोधकर्ताओं को उचित तरीके से मुख्य लेखक के कार्य का संदर्भ देना चाहिए। दूसरे सत्र में जोटेरो सोफ्टवेयर पर व्याख्यान दिया गया। जोटेरो सोफ्टवेयर का प्रयोग कर संदर्भो को व्यवस्थित करने, उनकी लाइब्रेरी बनाने एवं पुनः उपयोग में लाने की प्रक्रिया को विस्तार से समझाया गया। कार्यषाला में डाॅ. भावना पोखरना, डाॅ. जुल्फिया शेख, डाॅ. आभा गुप्ता उपस्थित थे। 

error: Content is protected !!