राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में ” रिसर्च मेथाडोलॉजी एंड पर्सनैलिटी डेवलपमेंट” विषय पर तीन दिवसीय (10 मार्च 2022 से 12 मार्च 2022) फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम के अंतर्गत प्रथम दिवस महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. शशि सांचिहर द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया और अपने वक्तव्य में उन्होंने अनुसंधान एवं व्यक्तित्व के विकास को महत्वपूर्ण बताते हुए व्यक्तित्व को निखारने के लिए प्रयास करने पर जोर दिया । इस कार्यक्रम के प्रथम दो सत्रों में वक्ता के रूप में विनीत बया, करियर काउंसलर ने अपने वक्तव्य में व्यक्तित्व विकास के विभिन्न पक्षों पर विचार रखते हुए स्वयं को परिस्थितियों के अनुरूप ढालने, अपना उद्देश्य निर्धारित करने, दूसरों की प्रशंसा करने और मानवीय मूल्यों को विकसित करने पर जोर दिया । इसके पश्चात दूसरे दो सत्रों में प्रोफेसर सुभाष शर्मा, पेसिफिक कॉलेज ऑफ लॉ ने अपने वक्तव्य में कम्युनिकेशन स्किल व प्रेजेंटेशन स्किल के महत्व को बताते हुए प्रतिभागियों के समूह बनवाकर कार्ड गेम के माध्यम से प्रतिभागियों के स्किल्स का मूल्यांकन किया । इस प्रोग्राम का आयोजन राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय, उदयपुर व राजीव गांधी नेशनल इंस्टीट्यूट आफ यूथ डेवलपमेंट, डिपार्टमेंट ऑफ यूथ अफेयर्स, गवर्नमेंट ऑफ इंडिया, श्रीपेरंबदूर, तमिलनाडु के संयुक्त तत्वावधान में ऑफलाइन मोड में किया जा रहा है। कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. दीपक माहेश्वरी व डॉ. अंजु बेनीवाल ने बताया कि आज के चारों सत्रों में प्रतिभागियों की सक्रिय सहभागिता बनी रही तथा उन्होंने व्यक्तित्व विकास से सम्बंधित विभिन्न पहलुओं को जाना।

error: Content is protected !!