राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में प्रो दीपक माहेश्वरी के निर्देशन में आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा निदेशालय के आदेश अनुरूप रूबरू कार्यक्रम आयोजित किया गया । युवा कौशल विकास प्रकोष्ठ के राज्य समन्वयक डॉ कृष्ण कुमार कुमावत में कार्यक्रम की रूपरेखा के विषय में समस्त छात्राओं को अवगत कराया।
आयुक्त महोदय डॉ. ओम प्रकाश बैरवा ने महाविद्यालय की छात्राओं से सीधा संवाद स्थापित किया तथा उन्हें करियर काउंसलिंग, समय प्रबंधन एवं मानसिक स्वास्थ्य आदि विषयों पर व्याख्यान दिया। आयुक्त महोदय के साथ आपसी संवाद में 7 छात्राओं ने महाविद्यालय के विषय में अपनी समस्त जिज्ञासाओ को आयुक्त महोदय के समक्ष रखा तथा छात्राओं की विविध समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन आयुक्त महोदय ने दिया। साथ ही उन्हें अध्ययन के साथ ही साथ अपने हुनर को निखारने के लिए तथा आत्मनिर्भर बनने के लिए भी छात्राओं को प्रेरित किया। कार्यक्रम में 300 से अधिक छात्राएं एवं संकाय सदस्य उपस्थित रहे।तकनीकी सहायक सुरभि तिवारी रही । रुबरु कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य प्रो दीपक माहेश्वरी ने इस नवाचार को छात्राओं के व्यक्तित्व उन्नयन की दिशा में सार्थक बतलाते हुए आयुक्त महोदय का धन्यवाद किया।
Principal,
Government Meera Girls College,
Udaipur 313001
India
