रेड रिबन क्लब (2022-23)
राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय के रेड रिबन की ईकाई द्वारा पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें सत्रपर्यन्त आयोजित एड्स जागरूकता प्रतियोगिताओं की विजेता छात्राओं को प्राचार्य डाॅ. मीना बया द्वारा पुरूस्कृत किया गया। क्ल्ब प्रभारी डाॅ. रेहाना परवीन ने प्रतिवेदन पढा, क्ल्ब सदस्य डाॅ. सुनीता शर्मा तथा डाॅ. किरण टांक आदि भी मौजूद रहे। इस मौके पर छात्राओं ने एड्स जागरूकता हेतु मेवाडी गीत भी प्रस्तुत किया ‘ आ रे बंधु जाग रे यो एड्स रो खतरो आवा वालो रे के बन्धु जाग रे।
