दिनांक 05.02.2024 को राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय, उदयपुर में रिसर्च मेंटरिंग कार्यक्रम के तहत् रेफरेंस मैनेजमेंट साॅफ्टवेयर विषय पर रिसर्च एवं डेवलपमेंट सेल के तत्वावधान में पांच दिवसीय राष्ट्रीय कार्यषाला का शुभारम्भ हुआ। कार्यषाला के उद्घाटन सत्र के मुख्य वक्ता डाॅ. हीराराम बराड़, सह आचार्य, जयनारायण व्यास विष्वविद्यालय, जोधपुर थे। उन्होनें पावर पाइन्ट के द्वारा मेण्डले साॅफ्टवेयर पर अपना व्याख्यान दिया। कार्यषाला में डाॅ. भावना पोखरना ने विषय प्रवर्तन करते हुए कहा कि शोध कार्य में इस विषय की गहरी महत्ता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रो. अंजना गौतम, प्राचार्य, मीरा कन्या महाविद्यालय ने कहा कि अच्छा शोध कार्य करने के लिए नवीनतम तकनीक एवं टूल्स  का ज्ञान होना शोधार्थियों के लिए बहुत जरुरी है। कार्यषाला का आयोजन इसी उद्देष्य से किया गया है। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में डाॅ. सुनिल शुक्ला ने प्रायोगिक रुप से विद्यार्थियों को विषय से अवगत कराया।  इस अवसर पर डाॅ. श्याम कुमावत, डाॅ. कुलदीप गौड़, डाॅ. अनुपम एवं बड़ी संख्या में शोधार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. आभा गुप्ता ने किया। कार्यक्रम के अन्त में डाॅ. जुल्फिया शेख ने धन्यवाद ज्ञापन किया। 

error: Content is protected !!