राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में कंप्यूटर साइंस विभाग में कंप्यूटर एसोसिएशन के द्वारा बी सी ए एवं कंप्यूटर स्नातक की छात्राओं के लिए विस्तार व्याख्यान आयोजित किया गया I मुख्य वक्ता डॉक्टर कमल कांत हिरन रिसर्च एसोसिएट प्रोफ़ेसर ने “रोल ऑफ़ टेक्नोलॉजी एडोपशन इन केरियर एडवांसमेंट” पर व्याख्यान दिया I छात्राओं को नई तकनीको के बारे में जानने और उन्हें समझने के लिए प्रेरित किया I आर्टिफिशल इंटेलिजेंस , इंटरनेट ऑफ़ थिंग्स , क्लाउड कंप्यूटिंग इत्यादि के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया I उन्होंने रीयल टाइम उदाहरण के द्वारा समझाया की नई तकनीक से जटिल समस्याओं को कैसे प्रभावी ढंग से हल किया जा सकता है एवं तकनीक को अपनाने से यह केरियर में किस तरह से मददगार हो सकती है इसके बारे में विस्तार से बताया गया I कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रोफ़ेसर दीपक माहेश्वरी ने करते हुए कहा की छात्राएँ अपनी जिज्ञासा आधारित सीखने की प्रक्रिया को अपनाएं एवं तकनीकी क्षेत्र की गहराई को समझें एवं ज्ञान को बढ़ाएं एवं महाविद्यालय में चल रहे IIT बॉम्बे के ऑनलाइन कोर्सेस में पंजीकृत होने हेतु प्रेरित किया I परिषद प्रभारी डॉक्टर कुलविंदर कौर ने छात्राओं को ऑनलाइन ट्यूटोरियल कोर्स और फ़ोरम का उपयोग करके सीखने की प्रक्रिया अपनाने को कहा I कार्यक्रम में प्रश्नोतरी राउंड भी रखे गए एवं विजेता छात्राओं को पुरस्कृत किया गया I अंत में डॉक्टर डी के मीणा द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।कार्यक्रम में डॉ लाजवंती बनावत ,डॉ मुकेश व्यास ,सुरभी तिवारी ने अपनी सक्रिय भागीदारी दी ।
November 18, 2024November 19, 2024GT_Admin