राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय के वाणिज्य संकाय की छात्राओं के लिए दिनांक 18 अगस्त 2023 को लिपि डाटा कंपनी, मादरी उदयपुर में औद्योगिक भ्रमण करवाया गया। प्राचार्य डॉ मीना बया ने छात्राओं के शैक्षिक उन्नयन के लिए औद्योगिक भ्रमण को उपयोगी एवं लाभकारी बताया जिससे छात्राएं उत्पादन प्रक्रिया के व्यावहारिक ज्ञान, एवं लागत लेखांकन, किस्म नियन्त्रण की बारीकियां को सीख सके। कम्पनी सी ऍम डी श्री समीर सिंघल एव सी इ ओ के जी गुप्ता , एचआर हेड वी. जी. माथुर , एजीएम् बी एल सिंघवी, सीनियर मैनेजर पी.पी. गंगवाल, एडमिन मेनेजर आर डी सिंह राणावत , प्रोडक्शन यूनिट हेड हितेश श्रीमाली ने छात्राओं को लिपि डाटा सिस्टम्स लिमिटेड कंपनी में प्रिंटर ,रिबन और रिफिल ,रीसायकलर,कियोस्केनर ,सेल्फ सर्विसटर्मिनल और टोनर कार्टेज , के उत्पादन प्रक्रिया की जानकारी दी। उन्होंने छात्राओं को एक्सपीरियंस सेंटर, शीट मेटल प्लांट व फेब्रिकेशन एरिया का भ्रमण करवाया। भ्रमण में वाणिज्य संकाय की 54 छात्राओं की सक्रिय भागीदारी रही । डॉ. भावना हिंगड़, डॉ. इंदु अरोड़ा, डॉ. स्नेहा बाबेल, डॉ. साक्षी चौहान एवं डॉ.मंजू खत्री के नेतृत्व में औद्योगिक भ्रमण करवाया गया। कम्पनी एच आर हेड द्वारा छात्राओं को इंटर्नशिप के लिए जानकारी दी।
![](https://gmgcudaipur.org/wp-content/uploads/2023/08/WhatsApp-Image-2023-08-18-at-2.27.16-PM.jpeg)