मीरा कन्या महाविद्यालय की वनस्पति शास्त्र की छात्राओं का मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय की केंद्रीय प्रयोगशाला का शैक्षणिक भ्रमण
राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय, उदयपुर की स्नातकोत्तर उत्तरार्ध की छात्राओं ने वनस्पति शास्त्र विभाग की स्नातकोत्तर परिषद के तहत दिनांक 26.07.2023 को मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर के वनस्पति शास्त्र विभाग में स्थापित केंद्रीय प्रयोगशाला का परिषद के सदस्यों डॉ किरण टाक तथा डॉ वर्तिका जैन के निर्देशन में अवलोकन किया | मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर के वनस्पति शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ विनीत सोनी तथा डॉ तृप्ता जैन द्वारा छात्राओं को विभिन्न वैज्ञानिक उपकरणों की कार्यप्रणाली और उपयोगिता समझाई गई | प्राचार्य डॉ मीना बया ने बताया की शैक्षणिक भ्रमण छात्राओं के शैक्षणिक उन्नयन में अत्यधिक महत्वपूर्ण रहतIहI तथा कुछ महत्वपूर्ण उपकरणों में गैस क्रोमेटोग्राफी-मास स्पेक्ट्रोस्कॉपी, यूवी विजिबल स्पेक्ट्रोफोटोमीटर, एचपीएलसी, थर्मो साइकलर, फ्लोरेंस सूक्ष्मदर्शी, जेल-इलेक्ट्रोफॉरेसिस, रेफ्रिजरेटेड सेंट्रीफ्यूज मशीन इत्यादि थे जिनकी कार्यप्रणाली का छात्राओं ने प्रायोगिक अध्ययन किया