वर्ष प्रतिपदा पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता

अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, इकाई राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय, उदयपुर द्वारा वर्ष प्रतिपदा के शुभ अवसर पर सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  इस प्रतियोगिता विद्यालय, महाविद्यालय, विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने भाग लिया इकाई अध्यक्ष और प्राचार्य प्रोफेसर दीपक माहेश्वरी ने बताया कि सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी में वर्ष प्रतिपदा के भौगोलिक, आध्यात्मिक एवं वैज्ञानिक पहलुओं से सम्बंधित प्रश्न पूछे गये, यह एक सार्थक प्रयास रहा, जिसमें 927 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इकाई सचिव डॉ. राम सिंह भाटी ने बताया कि यह प्रतियोगिता ऑनलाइन गुगल फार्म के माध्यम से आयोजित हुई। जिसमें सभी प्रतिभागियों को सहभागिता का प्रमाणपत्र प्रदान किया जायेगा। इस प्रतियोगिता में चयनित होने वाले प्रतिभागी अंतिम स्तर की प्रतियोगिता भाग लेंगे और अन्तिम स्तर की प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार द्वारा सम्मानित किया जायेगा। इस अवसर पर इकाई द्वारा विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के तिलक लगाकर नव संवत्सर की शुभकामनाएं दी गई।अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उच्च शिक्षा राजस्थान के प्रदेश संयुक्त सचिव प्रोफेसर अशोक सोनी, डॉ. सावित्री पाटीदार और विभाग सह-संयोजक डॉ. सुदर्शन सिंह राठौड़ एवं सरोज कुमार,जिला अध्यक्ष मुकेश व्यास, सचिव भवशेखर एवं डॉ. सागर सांवरिया और कैलाश नागर विशेष योगदान रहा।

error: Content is protected !!