विकसित भारत युवा संसद 2025

राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय, उदयपुर
प्रेस विज्ञप्ति
विकसित भारत युवा संसद 2025

राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय उदयपुर में प्राचार्य प्रो दीपक माहेश्वरी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय युवा संसद कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसमे उदयपुर,सलूंबर तथा राजसमन्द जिलों के 18 से 25 वर्ष तक के युवाओं को विकसित भारत युवा संसद में भाग लेने का सुअवसर प्रदान किया जाएगा।

भारत सरकार, युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित “विकसित भारत युवा संसद 2025” राष्ट्रीय महत्व के विषयों पर विमर्श में शामिल होने और विकसित भारत@2047 के दृष्टिकोण को साकार करने के लिए युवाओं के लिए एक राष्ट्रीय मंच है। यह नेतृत्व, नागरिक भागीदारी और नीतिगत चर्चा को बढ़ावा देता है, जिससे छात्र प्रमुख राष्ट्रीय मुद्दों पर विचार-विमर्श करने में सक्षम होते हैं। माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के दृष्टिकोण से प्रेरित यह कार्यक्रम  मेरा युवा भारत पोर्टल  के माध्यम से कार्यान्वित किया गया  जा रहा है।

राजस्थान राज्य में इसकी संरचना इस प्रकार है :

1. जिला स्तर: 14 नोडल जिले (राजस्थान के सभी 41 जिलो को कवर करेंगे)।

2. राज्य स्तर: राज्य विधानसभा स्थलों पर आयोजित किया जाता है।

3. राष्ट्रीय स्तर: संविधान सदन में आयोजित।

पात्रता: 18-25 वर्ष (24 फरवरी 2025 को)।

पंजीकरण हेतु युवाओं को “विकसित भारत से आप क्या समझते है ” विषय पर एक मिनट का विडियो बनाकर मेरा युवा भारत  पोर्टल (माय भारत पोर्टल) पर विकसित भारत युवा संसद के इवेंट पेज पर अपलोड करना होगा | इसकी समय सीमा  27 फरवरी – 9 मार्च 2025 है | प्रत्येक नोडल केंद्र अपने अंतर्गत आने वाले जिलो से कुल 150 प्रतिभागियों का चयन वीडियो देखकर करेंगे |

यहां 150 प्रतिभागी जिला स्तर पर आयोजित होने वाले फिजिकल राउंड में “एक राष्ट्र एक चुनाव : विकसित भारत के लिए मार्ग प्रशस्त करना ” विषय पर अपने विचार रखेंगे | प्रत्येक नोडल जिले से 10 सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय युवा संसद में भाग लेने का मौका मिलेगा | राज्य स्तरीय युवा संसद, विधानसभा में आयोजित होना प्रस्तावित है | इन सभी स्तरों पर चयन प्रक्रिया में शिक्षाविद, पत्रकार, जन प्रतिनिधि, वरिष्ठ अधिकारी एवं समाज के अन्य लब्ध प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्तियों को शामिल किया जायेगा |

जिला एवं राज्य स्तर पर यह सम्पूर्ण कार्यक्रम राजस्थान सरकार के उच्च शिक्षा विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, युवा कार्यक्रम और खेल विभाग, नेहरु युवा केंद्र संगठन एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से संचालित किया जा रहा है | राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय उदयपुर द्वारा इस कार्यक्रम के संबंध में समस्त जानकारी उदयपुर , सलूंबर ,राजसमन्द जिलों के समस्त राजकीय एवं निजी महाविद्यालय को प्रेषित कर दी गई है । 18 से 25 वर्ष की आयु के ,किसी भी संकाय तथा किसी भी पाठ्यक्रम के युवा इसमें भाग लेने के लिए पात्र है । अतः आप सभी अपनी प्रतिभा को मंच प्रदान करने के लिए युवा संसद कार्यक्रम में अवश्य भाग ले। अन्य जानकारी के लिए नोडल महाविद्यालय  राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय या नेहरू युवा केंद्र उदयपुर से संपर्क कर सकते है।

रजिस्ट्रेशन लिंक :-

https://drive.google.com/drive/u/0/mobile/folders/1UNB36XniiVKhwPukgsvFwSR_-Wc6DEDE

error: Content is protected !!