राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय नोडल केंद्र के रूप में विकसित भारत युवा सांसद 2025 “एक राष्ट्र: एक चुनाव” भारत सरकार खेल कार्यक्रम एवं युवा मंत्रालय के तत्वावधान में दिनांक 20 एवं 21 मार्च को द्वितीय चरण आयोजित करने जा रहा है।
प्राचार्य प्रो दीपक माहेश्वरी ने बताया कि दो दिवसीय यह आयोजन राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में आयोजित होगा। जिसमें उदयपुर सलूंबर एवं राजसमंद जिलों के 150 प्रतिभागी एक राष्ट्र एक चुनाव विषय पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगे । प्रथम चरण में प्रतियोगिता में प्राप्त 700 से अधिक प्रविष्टियों में से चयनित 150 प्रतिभागियों को द्वितीय चरण के लिए आमंत्रित किया गया है। तीनों जिलों के सर्वश्रेष्ठ 10 प्रतिभागियों को राज्य स्तर पर राज्य विधानसभा में भाग लेने का सुअवसर प्राप्त होगा।