आज दिनांक 21.09.2022 को राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय के योजना मंच द्वारा इंडिया पोस्ट पेमेट्स बैंक के सहयोग से वित्तीय जागरूकता एवं आर्थिक धोखाधडी विषय पर व्याख्यान आयोजित किया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में योजना मंच के नगेन्द्र श्रीमाली ने आगन्तुको का स्वागत करते हुए परिचय दिया इसके पश्चात महाविद्यालय की प्राचार्य श्रीमती नीलम सिंघल ने छात्राओं को पेमेंट बैंक के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।  इसके पश्चात् मुख्य वक्ता उमेश पाटिल, वरिष्ठ शाखा प्रबंधन इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैक, उदयपुर द्वारा छात्राओं को विभिन्न प्रकार की ऑनलाइन एवं वित्तिय धोखाधडी के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने लाटरी, नोकरी के जाली अवसर, विभिन्न सोशल मीडिया प्लेट फार्म आदि द्वारा होने वाली धोखाधडी के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की तथा इससे बचाव के उपाय बताऐं साथ ही उन्होंने इस प्रकार की धोखाधडी होने पर की जाने वाली आवश्यक कार्यवाही पर भी प्रकाश डाला।
व्याख्यान में योजना मंच के प्रभारी डॉ. अशोक सेानी, अर्थशास्त्र विभाग की डॉ. वन्दना वर्मा, डॉ. इन्दु शर्मा, राजनीति विज्ञान के डॉ. भवशेखर एवं छात्रासंघ के पदाधिकारीयां सहित सभी संकायों की छात्राएं उपस्थित थी। कार्यक्रम के अन्त में योजना मंच की डॉ. इन्दु अरोडा ने सभी का आभार प्रदर्शन किया।

error: Content is protected !!