विभिन्न क्षेत्रों में भारतीय महिलाओं का योगदान विषय पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता

राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय, उदयपुर में छात्रा जागरूकता प्रशिक्षण कार्यशाला के समापन पर ‘विभिन्न क्षेत्रों में भारतीय महिलाओं के योगदान विषय’ पर प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। जिसमें 17 छात्राओं ने उत्साह से भाग लिया। महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर अंजना गौतम ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया एवं कहा कि भारतीय महिलाओं ने साहित्य, शिक्षा, खेल एवं राजनीति जैसे सभी क्षेत्रों में अमूल्य योगदान दिया है जो सभी के लिए प्रेरणा स्रोत है। प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में महिला प्रकोष्ठ प्रभारी प्रोफेसर निधि शर्मा, प्रोफेसर इंदु शर्मा, प्रोफेसर मनीषा चौबीसा, डॉ. वैशाली देवपुरा एवं डॉ.रितु दुबे उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!