राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में प्राचार्य प्रो दीपक माहेश्वरी की अध्यक्षता में विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर विशेष मेडिटेशन सत्र आयोजित किया गया।अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रो दीपक माहेश्वरी ने जीवन में ध्यान योग के महत्व को बतलाया तथा व्यवहार में ध्यान को अपनाने के लिए सभी को प्रेरित किया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ रीता नागपाल या सिस्टर सीमा ने महाविद्यालय के संकाय सदस्यों एवं छात्राओं को मेडिटेशन के महत्व को बतलाते हुए विधिवत मेडिटेशन करवाया। कार्यक्रम का आयोजन वैलनेस क्लब प्रभारी प्रो विनीता कोठारी के निर्देशन में कराया गया जिसमें समिति के सदस्य प्रो गीता स्वामी, प्रो आभा गुप्ता, प्रो सुदेशना पारिजात के साथ ही प्रो मनीषा चौबीसी ,प्रो कानन सक्सेना ,प्रो अशोक सोनी ,राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ सुनीता आर्य डॉ बिंदु कटारिया तथा महाविद्यालय की छात्राएं उपस्थित रही एवं ध्यान सत्र का लाभ प्राप्त किया I कार्यक्रम का संचालन प्रो विनीता कोठारी ने किया ।
December 21, 2024December 21, 2024Mehul Luhar