आज दिनांक 24 जनवरी 2023 को विश्व बालिका दिवस के अवसर पर राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय उदयपुर में प्राचार्य डॉ मीना बया की अध्यक्षता में स्वास्थ्य समिति,उन्नत भारत अभियान एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में मासिक धर्म स्वास्थ्य विषय पर परिचर्चा एवं व्याख्यान कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम में पंडित मदन मोहन मालवीय राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय, उदयपुर से पधारे प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ दीक्षा खतुरिया एवं पीजी स्कॉलर डॉ मोनिका एवं डॉ देव खराडिया ने विषय पर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की।प्राचार्य ने महिलाओं को समाज की धुरी बताते हुए उनके स्वास्थ्य को समाज के लिए महत्वपूर्ण बताया डॉ दीक्षा खतुरिया ने छात्राओं को मासिक धर्म की छोटी छोटी जानकारियों से अवगत करवाया। डॉ देव खराडिया ने राष्ट्रीय बालिका दिवस का प्रारंभ 2008 में बालिकाओं में शिक्षा को प्रोत्साहित करने व जागरूक करने के लिए किया गया।डॉ मनीषा ने मासिक धर्म की सामान्य समस्याओं एवं उनके उपचार के बारे में पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन के द्वारा समझाया।उन्होंने बताया कि उस समय तेल मालिश,गरम पानी, पोष्टिक भोजन एवं नियमित स्नान से आराम मिलता है।साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविकाओं के लिए नशा मुक्ति विषय पर जागरूकता लाने के लिए पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें स्वयंसेविकाओ ने उत्साह पूर्वक भाग लिया तथा विषय से संबंधित पोस्टर बना कर प्रदर्शित किए । कार्यक्रम का संचालन डॉ अपर्णा कुमावत तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ सुनीता आर्य ने किया। कार्यक्रम में उन्नत भारत समिति प्रभारी डॉ लाजवंती बनावत, स्वास्थ्य समिति प्रभारी डॉ ताहिरा बानो, सदस्य डॉ रजिया जबीन,डॉ कहानी भानावत, डॉ चंदनबाला मारू, डॉ सरिता कुमावत, डॉ पुष्पा मीना ,डॉ श्वेता व्यास तथा राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ किरण मीना तथा रितु परमार उपस्थित रहे। उत्साह वर्धन हेतु डॉ भावना आचार्य एवं डॉ सुनीता शर्मा भी उपस्थित रहे।
January 25, 2023January 27, 2023Mehul Luhar