आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान के आदेशानुसार दिनांक 15 दिसम्बर 2022 को स्वास्थ्य समिति, रेंजरिंग एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद् एवं जीबीएच जनरल हॉस्पिटल द्वारा राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में वृहत चिकित्सा परामर्श शिविर आयोजित किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्या एवं कार्यक्रम की अध्यक्षा डॉ. मीना बया ने अपने उद्बोधन में ‘पहला सुख निरोगी काया’ पर बल देते हुए कार्यक्रम का विधिवत् उद्घाटन किया। शिविर में डॉ.रूही दक जनरल फिजिशियन, डॉ. अनुज कोठारी चर्म रोग विशेषज्ञ,डॉ.जोगेंद्र पाल नेत्र रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा छात्राओं को उचित परामर्श ,जांच एवं आवश्यक दवाइयां प्रदान की गई जिससे संकाय सदस्य एवं छात्राएं लाभान्वित हुई। कार्यक्रम में राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद के अध्यक्ष चन्द्रेश बापना,जनरल सेक्रेटरी घेवर चंद जैन एवं डॉ.राधिका लड्डा अखिल भारतीय अधिकारी उपस्थित रहे। शिविर में समस्त समिति प्रभारी एवं सदस्यों ने सहयोग प्रदान किया।
December 15, 2022December 16, 2022Mehul Luhar