दिनांक 5/9/2024 को शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में रसायन शास्त्र परिषद् के तत्वाधान तत्वाधान में “आवर्त सारणी” का सहज स्मरण विषय पर एक व्याख्यान डॉ. प्रदीप कुमार शर्मा, राजकीय फतह स्कूल, उदयपुर में जीव विज्ञान व्याख्याता रह चुके है. के द्वारा दिया गया। डॉ. शर्मा ने विभिन्न आसान तरीकों द्वारा छात्राओं को जटिल आवर्त सारणी को आसान बना उन्हें याद कराया। उन्होंने मेवाड़ी भाष के उपयोग से, कविता के माध्यम से तथा गीतों की लय द्वारा आवर्त सारणी को खेल- खेल में स्मरण कराया।
प्राचार्य प्रो० दीपक माहेश्वरी ने इस कार्यक्रम को आयोजित करवाने में अपना पूर्ण सहयोग, प्रोत्साहन व मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम का संचालन परिषद् प्रभारी डॉ. शिप्रा भारद्वाज व डॉ. कुमुद इण्टोदिया ने किया।
शिक्षक दिवस के इस आयोजन में विभागाध्यक्ष डॉ. ममता आहूजा ने धन्यवाद ज्ञापित किया । विभाग संकाय सदस्य डॉ. सोफिया हुसैन, डॉ. मनोज छगांनी एवं डॉ. बिन्दु कटारिया भी उपस्थित रहे।
