राज्य के सभी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालयों में दो वर्षीय बी.एड एवं चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बी.ए.बी.एड एवं बी.एससी बी.एड में प्रवेश हेतु आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 अप्रैल के बाद आवेदन करने की प्रक्रिया पर विराम लग गया है|
डॉ मीना बया प्राचार्य राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय उदयपुर जिला पीटीईटी समन्वयक ने बताया कि आयोजक नोडल एजेंसी गोविन्द गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय बाँसवाड़ा द्वारा देर रात आवेदन करने वालों का डेटा शेयर किया है|इस परीक्षा में पूरे राज्य में करीब पाँच लाख विद्यार्थी सम्मिलित होने जा रहे हैं|.जिले से दो वर्षीय बी.एड हेतु एवं चार वर्षीय बी.एड हेतु उदयपुर जिले से 20550 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है|
राज्य समन्वयक डॉ मनोज पंड्या ने बताया कि अब सभी जिलों के समन्वयक जिला स्तरीय परीक्षा आयोजन समिति के सहयोग से जिले में परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण कर एक-दो दिनों में इस प्रक्रिया को पूरी करेंगे|केंद्र निर्धारण हेतु विस्तृत दिशा निर्देश जयपुर में हुई जिला समन्वयक बैठक में दिए जा चुके हैं|इसी अनुसार कार्य 23 अप्रैल तक जीजीटीयू को भेजा जाना है|
डॉ. मीना बया
प्राचार्य, राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय , उदयपुर
जिला समन्यक एवं संभाग समन्वयक पीटीईटी
Mo.No 9829145207