दिनांक 02/12/24 को राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय मे दयानन्द गर्ल्स पी.जी. कॉलेज कानपुर उत्तर प्रदेश के साथ हुए MOU के तहत “संगीत चिकित्सा” विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसमें संगीत विभाग दयानंद गर्ल्स पीजी कॉलेज कानपुर की प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव (विषय विशेषज्ञ ) ने मनुष्य के मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य में संगीत से होने वाले लाभ को कई उदाहरण द्वारा स्पष्ट किया । भारतीय शास्त्रीय संगीत की रागों का मानव के चेतन, अचेतन एवं अवचेतन मन मस्तिष्क पर होने वाले सकारात्मक प्रभावो के बारे में बताया साथ ही कत्थक नृत्य की मुद्राओं द्वारा शरीर के एक्यूप्रेशर पॉइंट्स के दबने पर होने वाले स्वास्थ्य लाभ को स्पष्ट किया। महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर दीपक माहेश्वरी ने छात्राओं को संगीत का महत्व बताते हुए संगीत को अपने जीवन में अंगीकार कर स्वस्थ जीवन जीने हेतु प्रेरित किया। विभागाध्यक्ष प्रोफेसर लाजवंती बनावत ने स्वागत उद्बोधन एवं विषय प्रवर्तन किया । कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर नूतन कवितकर ने किया । धन्यवाद ज्ञापन डॉ कौशल सोनी ने किया। कार्यक्रम में प्रोफेसर अशोक सोनी , प्रोफेसर कुलविंदर कौर, डॉ सुनीता आर्य, डॉ दीपक सालवी, डॉ नगेंद्र श्रीमाली उपस्थित रहे।
December 3, 2024December 4, 2024Mehul Luhar