दिनांक 7 जुलाई 2025 को संभाग स्तरीय गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ उदयपुर डिवीज़न, मीरा कन्या महाविद्यालय,उदयपुर द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसका विषय था “NAAC प्रत्यायन मार्गदर्शन : संस्थागत विशिष्टता की पहचान” ।
इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य उच्च शिक्षा संस्थानों को NAAC प्रत्यायन प्रक्रिया को समझने में सहायता प्रदान करना तथा संस्थान की विशिष्टता को प्रभावशाली ढंग से पहचानने और प्रस्तुत करने के लिए मार्गदर्शन देना रहा। कार्यशाला के प्रारंभ में IQAC संयोजक प्रोफेसर कानन सक्सेना द्वारा सदस्यों का स्वागत किया गया] तत्पश्चात SLQAC सदस्य सचिव प्रोफेसर अंजू सुथार द्वारा सभी उपस्थित महाविद्यालय प्राचार्यों तथा IQAC संयोजकों को NAAC प्रत्यायन करवाने पर ज़ोर दिया तथा उसकी तैयारी पूर्ण रूप से करने व SLQAC दवरा हर तरह के सहयोग का आश्वासन दिया गया।
प्रथम सत्र में सदस्य सचिव डी.एल.क्यू.ए.सी. उदयपुर डिवीज़न, प्रोफेसर कानन सक्सेना ने संस्थागत विशिष्टता व अध्यन प्रकरण विषय पर सम्पूर्ण जानकारी दी। प्रोफेसर सक्सेना ने बताया की अपने संस्थान के सशक्त बिन्दुओं को पहचान कर उस पर कार्यकर आप संस्थान की विशिष्टता बना सकते हैं। इसके लिए एक सक्षिप्त व प्ररेणादायक ध्येय निश्चित करें और एक रणनीतिक योजना तैयार कर उसका क्रियान्वयन किया जाना चाहिए।
द्वितीय सत्र में प्रो. इंदु शर्मा द्वारा बेस्ट प्रैक्टिस विषय पर विस्तृत चर्चा की गई जिसमें उन्होने महाविद्यालय की वामा सक्षम एवं हरित पहल की सम्पूर्ण जानकारी दी। महाविद्यालय प्राचार्य प्रो .दीपक माहेश्वरी द्वारा सभी महाविद्यालयों को प्रेरित किया गया तथा उन्होंने नैक प्रत्यायन की महत्ता पर बल देते हुए न सिर्फ़ उदयपुर संभाग को वरन् सम्पूर्ण राजस्थान को अग्रणी बनाने पर ज़ोर दिया। कार्यशाला के अंत में प्रो. सुनील दत्त शुक्ला द्वारा सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Principal,
Government Meera Girls College,
Udaipur 313001
India