आज दिनांक 2 मार्च 2022 को राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में अभिभावक परिषद की बैठक’ संवाद सेतु’ संपन्न हुई ।इसमें प्राचार्य डॉ शशि सांची हर ने अभिभावकों से ब संवाद स्थापित करते हुए उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया और कहा कि महाविद्यालय में छात्राओं के हित से जुड़े हुए रोजगारोन्मुखी एवम् कौशल विकास संबंधित अनेक कार्यक्रम प्रतिदिन करवाए जाते हैं । अभिभावक एवम् छात्राएं जब तक स्वयं जागरूक नहीं होंगे वेइन कार्यक्रमों का लाभ नहीं उठा पाएंगे । उन्होंने छात्राओं को गणवेश में आने , मोबाइल का उपयोग कम करने का सुझाव दिया । प्रारंभ में अभिभावक परिषद प्रभारी डॉ मंजू त्रिपाठी ने महाविद्यालय में संचालित विविध योजनाओं की जानकारी दी तथा महाविद्यालय के संचालन में अभिभावकों के सुझावों को महत्वपूर्ण बताया । डॉ विवेक शर्मा तथा डॉक्टर सोफिया हुसैन ने अभिभावकों का ऊपरणा उढा कर स्वागत किया। अभिभावक श्री पन्नालाल पटेल ने कैरियर संबंधी सूचनाओं को उपलब्ध करवाए जाने के विषय में कहा। श्री भोजराज ने विज्ञान विषय को हिंदी में पढ़ाए जाने की सिफारिश की ।‌श्रीमती कुसुम भटनागर ने अपनी राष्ट्रीय चेस प्लेयर पुत्री को आगे बढ़ाने मे महाविद्यालय की सराहना की। कुछ अभिभावकों ने महाविद्यालय कैंटीन के पुनः संचालन की इच्छा व्यक्त की। शैक्षणिक प्रभारी डॉक्टर नीलम सिंघल ने कहां कि अभिभावकों व महाविद्यालय के आपसी विचार विमर्श से ही संस्था और बेहतर बनेगी बनेगी । कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर साक्षी चौहान ने किया।

error: Content is protected !!