राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय के संस्कृत विभाग की स्नातकोत्तर की छात्राओं के शैक्षिक उन्नयन एवं ज्ञान अर्जन के उद्देश्य से विभाग अध्यक्ष प्रो.भावना आचार्य के निर्देशन में शैक्षिक भ्रमण के लिए ले जाया गया।कार्यक्रम के तहत छात्राओं को गुलाब बाग स्थित सरस्वती भवन पुस्तकालय ले जाया गया ।जहां विविध विषयों से संबंधित उपयोगी पुस्तकों तथा ग्रंथो के संबंध में छात्राओं को जानकारी प्रदान की गई साथ ही परिसर में स्थित नवलखा महल सांस्कृतिक केंद्र का भ्रमण भी छात्राओं को करवाया गया।संस्कृत साहित्य के विविध पुरातन ग्रंथो का अध्ययन करने के सुअवसर को प्राप्त कर छात्राएं लाभान्वित हुई । इस अवसर पर संस्कृत विभाग की छात्राओं को मतदान करने की शपथ भी दिलवाई गई। भ्रमण मे छात्राओं के साथ संस्कृत विभाग से प्रो तीर्थानंद मिश्रा प्रो.सुनीता शर्मा तथा डॉ.सुनीता आर्य उपस्थित रहे।
