राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में प्राचार्य प्रो दीपक माहेश्वरी की अध्यक्षता में संस्कृत परिषद के तत्वावधान में भारतीय ज्ञान परम्परा को सुदृढ़ करने वाली संस्कृत भाषा की अभिवृद्धि के लिए कार्यक्रम आयोजित किये गए । श्रावणी पूर्णिमा तिथि पर संस्कृत दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किए जा रहे संस्कृत सप्ताह के अन्तर्गत छात्राओं के लिए संस्कृत रैली,सूक्ति एवं श्लोक लेखन प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, पत्र वाचन, श्लोक पाठ आदि सांस्कृतिक एवं साहित्यिक गतिविधियों का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में संस्कृत विभाग अध्यक्ष प्रो तीर्थआनंद मिश्र, परिषद प्रभारी प्रो नवीन झा सह प्रभारी डॉ सुनीता आर्य,प्रो चांदनबाला मारू उपस्थित रहे । प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में निर्णायक प्रो यदु राव रहे । प्रथम स्थान राजश्री मीणा , द्वितीय स्थान आरेफा बानू तथा तृतीय स्थान यशोदा राठौड़ ने प्राप्त किया।
Principal,
Government Meera Girls College,
Udaipur 313001
India

