राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ मीना बया की अध्यक्षता में  संस्कृत विभाग द्वारा संस्कृत सप्ताह के समापन दिवस पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया । आयोजित समारोह में मुख्य वक्ता डॉ. यशवंत कुमार जोशी ने शिक्षा का स्वरूप और भारतीय संस्कृति विषय पर छात्राओ का मार्गदर्शन किया । अपने वक्तव्य में डॉ जोशी ने भारतीय संस्कृति की विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विद्यार्थियों ने अपने दैनिक जीवन में नैतिक मूल्यों को आत्मसात करना चाहिए क्योंकि शिक्षित व्यक्ति वही है जो नीति युक्त आचरण करें । संस्कृत साहित्य में आदर्श और मूल्यों के सदुपदेश समाहित है और आज के  तकनीकी युग में इन उपदेशों की महती आवश्यकता है । प्राचार्य डाॅ.मीना  बया  ने कहा कि संस्कृत विश्व की भाषाओं की जननी है और इस भाषा के अध्ययन से निश्चित रूप से व्यक्ति का उत्थान संभव है । स्वागत उद्बोधन विभाग प्रभारी डॉ भावना आचार्य ,संचालन डॉ चंदनबाला मारू तथा धन्यवाद स्नातकोत्तर की छात्रा सुश्री आरेफा ने दिया । इस अवसर पर संस्कृत विभाग के सदस्य तथा छात्राएं उपस्थित रही ।

     

        

error: Content is protected !!