राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय, उदयपुर में 03.02.2022 को रेड रिबन क्लब के तत्वावधान में सत्र पर्यन्त आयोजित गतिविधियों में विजेता छात्राओं को पुरूस्कार प्रदान किये गये। कार्यक्रम के प्रारम्भ में क्लब प्रभारी डॉ. रेहाना परवीन ने सत्र 2021-22 का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस सत्र में निबन्ध, स्लोगन, पोस्टर प्रतियोगिताएं ऑनलाइन,ऑफलाइन आयोजित की गई। प्राचार्य डॉ. शशि सांचीहर ने अपने उद्बोधन से छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। सर्वश्रेष्ठ छात्रा भव्यंाशी कुमावत एवं श्रेष्ठ छात्रा आयुषी माली रही। निबन्ध प्रतियोगिता में आयुषी माली प्रथम, स्लोगन प्रतियोगिता में किरण सोनी प्रथम, पोस्टर प्रतियोगिता में नीतु पंवार प्रथम स्थान पर रही। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने एड्स जागरूकता गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में रेड रिबन क्लब के सभी सदस्य डॉ. सुनीता शर्मा, डॉ. किरण टांक, डॉ. मंजु खत्री तथा डॉ. कोशल सोनी उपस्थित रहे। संचालन डॉ. सुनीता शर्मा ने किया तथा धन्यवाद डॉ. मंजु खत्री ने किया।
