राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में दिनंाक 05.02.2022 शनिवार को बसंत पंचमी एवं निराला जयंती का आयोजन कोविड प्रोटोकॉल के तहत हषोल्लास से किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. शशी सांचीहर द्वारा सरस्वती मां को माल्यार्पण एवं दीपप्रज्ज्वलन द्वारा किया गया। प्राचार्य उद्बोधन में सभी को ऋतुराज बंसत के आगमन की शुभकामनाएॅ देते हुए प्राचार्य महोदया ने जीवन को आनंदित बनाये रखने अवसाद, निराशा को त्यागने की प्रेरणा प्रदान की। स्व. विद्याभटृ की स्मृति में श्रीमति विद्याभट् पुरस्कार हिन्दी साहित्य की दो छात्राओं पायल गरासिया और केसर कुंवर को प्रदान किया गया। पुरस्कार स्वरूप 5-5 हजार की राशि प्रदान की गई।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के संगीत विभाग की छात्राओं नेहा चारण, सृष्टि पांडे, श्रेया पालीवाल, मोनिका द्वारा एकल गान एवं समूह गान की सुंदर प्रस्तुतियॉ दी गई। रिंकू चौधरी द्वारा एकल नृत्य किया गया। निराला जयंती के उपलक्ष्य में हिन्दी विभाग से डॉ. इन्द्रा जैन द्वारा निराला जी पर सुंदर व्याख्यान प्रस्तुत किया गया। महाविद्यालय परिवार की डॉ. अंजु बेनीवाल, डॉ. सीमा राठौड, डॉ. चन्द्रशेखर शर्मा द्वारा अपनी प्रस्तुति दी गई।
छात्रसंघ परामर्श, सह प्रभारी डॉ. मंजु बारूपाल ने सभी का आभार एवं धन्यवाद किया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. वैशाली देवपुरा द्वारा किया गया। 

error: Content is protected !!