वित्तीय बाजार का अभिज्ञान

राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय, उदयपुर के बैंकिंग एवं व्यवसायिक अर्थशास्त्र विभाग द्वारा आयोजित की जा रही कार्यशाला की द्वितीय दिन विषय विशेषज्ञ श्री तरुण टांक द्वारा वित्तीय बाजार में विपणन योग्य प्रतिभूतियों की कार्यप्रणाली से विद्यार्थियों को परिचित करवाया गया। वित्तीय बाजार में उपलब्ध पूंजी के विभिन्न प्रकारों जिनमें अंश पूंजी और ऋण पूंजी आदि सम्मिलित हैं की जानकारी प्रदान की गई। वही एक निजी व्यक्ति द्वारा किन विभिन्न विकल्पों में अपनी बचते लगाई जा सकती हैं की जानकारी विद्यार्थियों को उपलब्ध करवाई।

डॉ नीलम सिंघल के द्वारा भारतीय आर्थिक परिवेश में बीमा क्षेत्र में हो रहे तीव्र परिवर्तनों से विद्यार्थियों को अवगत कराते हुए विभिन्न प्रकार के बीमा उत्पादों की जानकारी विद्यार्थियों को प्रदान की गई।

डॉ मंजू खत्री द्वारा कार्यशाला में बैंकिंग के विभिन्न प्रकारों तथा उनकी कार्यप्रणाली के संबंध में विद्यार्थियों को मौलिक जानकारी प्रदान की गई।

डॉ सुरेंद्र यादव ने कार्यशाला प्रतिभागियों को बैंकों द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही विभिन्न प्रकार की सेवाओं एवं विभिन्न प्रकार के खातों की जानकारी प्रदान की।

error: Content is protected !!