राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय, उदयपुर में सत्र 2022-23 में प्रथम वर्ष (कला, वाणिज्य एवं विज्ञान संकाय) मे ंप्रवेश के लिए द्वितीय वरीयता सूची एवं प्रतीक्षा सूची जारी की जा चुकी है। द्वितीय वरीयता सूची एवं प्रतीक्षा सूची में स्थान प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी ई-मित्र पर अपने एप्लीकेशन आई.डी. से बधाई पत्र निकलवाकर मूल प्रमाण पत्रों की जांच हेतु महाविद्यालय में उपस्थित होवें। कॉलेज शिक्षा की वेबसाईट कबमंचचण्तंरंेजींदण्हवअण्पद से भी बधाई पत्र डाउनलोड किया जा सकता है।
अभ्यर्थियों द्वारा महाविद्यालय में मूल प्रमाण पत्रों की जांच करवाने की अन्तिम तिथि 23.09.2022 पष्चात् ई-मित्र पर शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि 24.09.2022 है। नियत तिथि तक अपने मूल प्रमाण पत्रों की जांच नहीं करवाने एवं ई-मित्र पर शुल्क जमा नहीं करवाने वाले अभ्यर्थियों का प्रवेश स्वतः निरस्त हो जाएगा।
प्रवेश हेतु अन्य जानकारी के लिए महाविद्यालय के हैल्प डेस्क दूरभाष नं. 9358891956 पर कार्य दिवस में कार्यालय समय प्रातः 10ः00 से सांय 5ः00 बजे तक सम्पर्क किया जा सकता है।

error: Content is protected !!