सत्र 2025 -26 हेतु स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम दिनांक 03-07-2025

राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय, उदयपुर में सत्र 2025 -26 हेतु स्नातक प्रथम सेमेस्टर  में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम दिनांक 03-07-2025 है I   महाविद्यालय में कला,  वाणिज्य,  विज्ञान संकाय (जीव विज्ञान, गणित) , BCA एवं BBA  में प्रवेश लिया जा सकता है I प्राचार्य डॉ. दीपक माहेश्वरी ने बताया कि BCA एवं BBA  में पिछले सत्र की भांति प्रवेश की अनुमति सरकार द्वारा हमें प्राप्त हो चुकी है । प्रवेश की इच्छुक सभी विद्यार्थियों को प्रवेश फार्म ऑनलाइन / ई मित्र द्वारा स्वयं की  SSO ID से Login कर DCE कॉलेज शिक्षा विभाग, राजस्थान के एप पर जा कर जिला उदयपुर तत्पश्चात राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय सेलेक्ट कर आवेदन भरा जा सकता है ।

error: Content is protected !!