स्नातक पार्ट प्रथम वर्ष में ऑनलाइन प्रवेश की दिनांक 14.09.2021 तक पुनः बढाई गयी। |
राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय, उदयपुर में स्नातक पार्ट प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिये आवेदन की अन्तिम तिथि 14.09.2021 तक पुनः बढाई गई है। महाविद्यालय के कला संकाय में 1400, वाणिज्य संकाय में 400, विज्ञान संकाय के जीव विज्ञान समूह में 264 व गणित समूह में 88 सीटें है, संस्कृत ऑनर्स एवं फिलोसोफी ऑनर्स में 40-40 सीटें है।
महाविद्यालय में प्रथम वर्ष संस्कृत ऑनर्स, दर्शनशास्त्र ऑनर्स एवं वाणिज्य में सीटें रिक्त है। छात्राएं आवेदन ई-मित्र अथवा स्वयं की SSO ID से LOGIN कर dcapp पर Click कर भर सकती है। प्रवेश सम्बन्धी किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए काॅलेज हेल्प डेस्क के दूरभाष नम्बर 9587469864 पर कार्यालय समय में संपर्क किया जा सकता है।