स्वयं के प्रति आत्मविश्वास की भावना और अन्तर्निहित कौशल का विकास हो इस दृष्टि से राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में खेल विभाग के तत्वावधान में दिनांक 12 जनवरी को तीनों संकायों की विजेता छात्राओं की सभी खेलों के लिये चार-चार टीमें खेली। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. अंजना गौतम ने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि खेल जहां एक ओर हमारे मानसिक तनाव को कम करता है तो दूसरी ओर हमें उर्जा से परिपूर्ण करता है। खेलों से अनुशासन, संयम और नैतिक मूल्य विकसित होते है। बैडमिंटन, खो-खो, वॉलीबॉल, क्रिकेट, कबड्डी, रस्साकशी इत्यादि ख्ेालों में विजेता छात्राओं की विज्ञान, वाणिज्य, कला एवं मीरा स्पेशल नाम से चार टीमें खेली। अत्यन्त उत्साह के साथ बैडंमिंटन, खो-खो, वॉलीबॉल, क्रिकेट, कबड्डी, रस्साकशी इत्यादि खेलों की प्रतियोगिताएं हुई। छात्राओं ने पूरे जोश के साथ विविध खेलों में अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
दिनांक 11 जनवरी, 2024 के खेलों में बैडमिंटन में खुशी व्यास प्रथम, मुन्ना कुमारी द्वितीय रही। खो-खो में अमिषा मीणा, नसीता खराडी, सीमा मीणा, सारिका मीणा, सीमा मीणा, सुगणा मीणा, मनीषा मीणा, सोनल मसार, दिपिका सौलंकी, सुमित्रा कुमारी, वर्षा कुमावत, प्रतिमा गुप्ता विजेता रहीं। रेस (100 मीटर) में मीरा बूज प्रथम, गंगा थापा द्वितीय, सुनिता मीणा तृतीय रही। कबड्डी में मुन्ना कुमारी मीणा, कुसुम सिंह, रविना कुमावत, सुनिता राजपूत, गुन-गुन बल्ला, पूजा प्रजापत, निकिता लोहार, दिव्या सालवी विजेता रहीं।
रस्साकशी में शिपा शेख, सानिया बानू, जोया खान, गंगा थापा, सोफिया परवीन, इरम, हिमांशी चौहान, अर्शी बानू, निशा गांछा, निर्मला कुमारी गुर्जर, सहजप्रित कौर, सोनिया सिंह चंपावत विजेता रहीं। रेस (200 मीटर) में गंगा थापा प्रथम, दिपिका कलासुआ द्वितीय, किरण कुमारी मीणा तृतीय रही। वॉलीबाल में तनुश्री पालीवाल, जया डांगी, भावना कुंवर, ईशाखा मेघवाल, लक्ष्मी मीणा, झूला गुर्जर, अंजली अहारी, प्रियंका जाट, सुमित्रा मेघवाल, मीना लोहार, श्वेता सुथार, निशा अहारी, रागिनी कुमावत विजेता रही। क्रिकेट में किरण चौहान, पूजा चौधरी, निशा खराड़ी, निशा अहारी, सुनिता गमेती, झूला गुर्जर, माहेनूर मंसूरी, पूजा धाकड़, ईशिका सोनी, टीना कुमारी, सुमन मीणा, मीरा मीणा विजेता रहीं। खेल सप्ताह का पारितोषिक वितरण समारोह 13.01.2024 को होगा।
