समय के साथ कदमताल करती हुई अग्रसर है हिंदी
“जिस तेजी के साथ विश्व में तकनीकी, सोशल मीडिया तथा नवीनतम सेवा क्षेत्रों का विकास हो रहा है उसी तेजी के साथ हिंदी भाषा अपना कलेवर अपनी क्षमता का विकास कर रही है ” इन विचारों की अभिव्यक्ति की डॉ मंजू चतुर्वेदी, पूर्व प्राचार्य, नाथद्वारा कन्या महाविद्यालय ने, हिंदी दिवस के उपलक्ष में राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में आयोजित व्याख्यान के अवसर पर। प्राचार्य डॉ नीलम सिंघल ने कहा कि हिंदी भाषा ही नहीं हेमारी संस्कृति की पहचान है यह हमें राष्ट्र और समाज से जुडाव का अनुभव कराती है। हिंदी परिषद प्रभारी डॉ. मृणालिनी पारीक ने हिंदी भाषा के ऐतिहासिक विकास क्रम को छात्राओं के सम्मुख सरल शब्दों में प्रस्तुत किया । डॉक्टर इंदिरा जैन ने छात्राओं को संकल्प दिलाया कि वे यथासंभव हिंदी भाषा का प्रयोग करें। डॉ मंजू त्रिपाठी ने कहा की छात्राएं अपने समय के मीडिया पर अपनी पकड़ मजबूत रखें क्योंकि भाषा का बदलाव सबसे पहले वही दिखाई देता है। डॉ मधु सांखला ने सोशल मीडिया में बढ़ते हिंदी के वर्चस्व पर अपने विचार व्यक्त किए। इससे पूर्व हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में हिंदी भाषा सामान्य ज्ञान से संबंधित अति रोचक प्रश्नोत्तरी का आयोजन हिंदी विभाग द्वारा किया गया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में कुमारी प्रीति राजपूत प्रथम, कुमारी सुनयना पालीवाल द्वितीय, कुमारी साक्षी मेघवाल एवं कु. वसुंधरा तृतीय स्थान पर रहीं। दो दिवसीय हिंदी दिवस समारोह में छात्राओं की उपस्थिति उत्साहवर्धक रही तथा विभाग के सभी सदस्यों प्रभारी डॉक्टर संगीता माहेश्वरी, डॉ. इंदिरा जैन, डॉ मंजू त्रिपाठी, डॉ नवनीत प्रिया शर्मा, डॉ मधु सांखला, डॉ अनुपम तथा डॉ मृणालिनी पारीक का सक्रिय सहयोग रहा।