सरस्वती पूजन कार्यक्रम

अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ (उच्च शिक्षा) राजस्थान की राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय इकाई द्वारा महाविद्यालय में स्थित गोद ली गई सरस्वती वाटिका में आज सरस्वती पूजन का आयोजित किया गया। कार्यक्रम में संगीत, चित्राकला एवं हिन्दी विभाग की छात्राओं ने गायन, चित्रा, एवं कविता पाठ द्वारा प्रस्तुति दी।
प्राचार्य एवं इकाई अध्यक्ष प्रो.दीपक माहेश्वरी ने सभी को वसन्तोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए, महाविद्यालय के सौंदर्यीकरण में संगठन एवं मूर्ति की जीर्णोद्धार में सहयोग करने वाली प्रो. अपर्णा शर्मा  अंग्रेजी साहित्य बीएन विश्वविद्यालय का आभार प्रकट किया।
अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ (उच्च शिक्षा) राजस्थान के प्रदेश संयुक्त सचिव प्रो. अशोक सोनी ने सभी का सहयोग हेतु आभार प्रकट करते हुए वाटिका के सौंदर्यीकरण की आगामी योजना रखी।
इकाई सचिव डाॅ. रामसिंह भाटी ने सभी का स्वागत करते हुए वाटिका में हुए कार्य का विवरण प्रस्तुत किया। इस अवसर पर प्रदेश संयुक्त सचिव डाॅ. सावित्री पाटीदार, जिला अध्यक्ष मुकेश व्यास एवं संगठन के पदाधिकारी, समस्त संकाय सदस्य एवं छात्राऐ उपस्थित रही।

error: Content is protected !!