सामूहिक सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन
2 अक्टूबर 2022 महात्मा गांधी की जयन्ति एवं एवं विष्व अहिंसा दिवस के अवसर पर आयोजित सर्वधर्म प्रार्थना सभा में जले के सभी राजकीय, निजी एव ंबी.एड. महाविद्यालयों के संकाय सदस्य, शैक्षणिक एवं सह शैक्षणिक अधकारी, कर्मचारी एवं विद्यार्थी सर्वधर्म प्रार्थनाओं का सामूहिक गान दिनांक 2 अक्टूबर 2022 प्रातः 9.00 बजे अपने स्तर पर आयोजित करेंगे।
महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. नीलम सिंघल ने बताया कि राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में 2 अक्टूबर 2022 को प्रातः 9.00 बजे आयोजित होने वाले सर्वधर्म प्रार्थना सभा में समस्त छात्राएं, अभिभावक, पूर्व छात्राएं, पूर्व संकाय सदस्य एवं जिले के सभी प्रबुद्धजन भाग ले सकते हैं। कार्यक्रम में गांधी जी के भजनों का समूह गान होगा।